दुनियाभर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1,45,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच चीन के नेचर मेडिसिन जर्नल में छपी एक स्टडी ने सभी को चौंका दिया है। इसके मुताबिक, कुल संक्रमितों में से कुल 44 फीसदी ऐसे थे, जिन्हें बिना किसी लक्षण वाले व्यक्ति से संक्रमण हुआ था। गौरतलब है कि चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार को 35,000 के आंकड़े को पार कर गई। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में यह बताया गया है। ट्रैकर के मुताबिक, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, जिसके बाद इटली का स्थान है जहां 21,645 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवा भाग ही है। स्पेन में 19,130 और फ्रांस में 17,167 लोगों की मौत हुई है। वहीं, यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। दुनियाभर में हुई मौतों में से 65 प्रतिशत से अधिक मौतें यूरोपीय देशों में ही हुई हैं।आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित एएफपी की तालिका के अनुसार यूरोप में कुल 90,180 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,47,279 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
44 फीसदी लोगों को दूसरों से फैला कोरोना संक्रमण